एलजी ने लॉन्च की डब्ल्यू सीरीज के तीन स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 जून 2019, 6:04 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियान कंपनी एलजी एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में भारत में एंट्री कर रही है। कंपनी ने इस बार लो बजट सेगमेंट को अपना टार्गेट बनाया है। कंपनी ने भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है, जो डब्लू सीरीज के हैं। एलजी ने डब्लू 10, डब्लू 30 और डब्लू 30 प्रो तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और तीनों ही फोन मेड इन इंडिया टैग के साथ आते हैं।

एलजी डब्लू 30 और एलजी डब्लू 10 दोनों स्मार्टफोन को आप फ्लैश सेल के जरिए 3 जुलाई को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। ये तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। आइए जानते है।

एलजी डब्लू 30 प्रो के फीचर...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एलजी डब्लू 30 प्रो के फीचर...
इस स्मार्टफोन में आपको 6.27 इंच का एचडी प्लस फुल विजन स्क्रीन मिलता है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

फोन में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में एलजी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। ये फोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है।

एलजी 30 कीमत और फीचर...

एलजी डब्लू 30 कीमत और फीचर...
एलजी डब्लू 30 में आपको 6.26 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डॉट फुल विजन स्क्रीन मिलता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में तीन रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।

एलजी डब्लू 10 कीमत और फीचर...

एलजी डब्लू 10 कीमत और फीचर...
8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुए इस फोन में 6.19 इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3 जीबी रैम 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मगेापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये फोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।