निगमकर्मी पिटाई मामला : अभी जेल में रहेंगे BJP MLA आकाश विजयवर्गीय

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 जून 2019, 8:23 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोडऩे गए नगर निगम के अमले की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को अभी जेल में ही रहना होगा। मामले की सुनवाई भोपाल की विशेष अदालत में होगी।

आकाश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं। विजयवर्गीय को बुधवार को नगर निगम अमले के अधिकारियों की पिटाई के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। विजयवर्गीय की ओर से गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश वी.के. द्विवेदी की अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसका नगर निगम की ओर से विरोध किया गया।

आकाश के अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने आईएएनएस को बताया कि न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए भोपाल की विशेष अदालत में जमानत आवेदन करने का निर्देश दिया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्य में विधायकों और सांसदों के मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में विशेष अदालत है। लिहाजा, विजयवर्गीय के मामले की सुनवाई भी इसी अदालत में होगी, इसलिए आकाश को अभी जेल में ही रहना होगा।