हरियाणा : सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 4 लोगों की दम घुटने से मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 जून 2019, 6:09 PM (IST)

रोहतक। निजी कंपनी द्वारा किराए पर रखे गए नगर निगम के चार अंशकालिक सफाईकर्मियों की बुधवार को एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने सफाईकर्मियों को गैस मास्क या सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात के वडोदरा में फरटिकुई गांव के एक होटल में सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 7 सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। मृतकों में उस होटल के तीन कर्मी भी थे। इस घटना के बाद होटल मालिक फरार बताया गया है। उसने होटल में भी ताला लगा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे