सरकारी अस्पताल आई 3 फीट लंबी छिपकली, लोग करने लगे हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 जून 2019, 2:24 PM (IST)

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के एक सरकारी अस्पताल में दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पर सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां पर छिपकली आ गई। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वह कोई छोटी-मोटी छिपकली नहीं बल्कि करीब 3 फीट लंबी थी।

ये घटना हरियाणा के टोहाना में 24 जून की है। जब छिपकली को सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घूमते हुए पाया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इतनी मोटी छिपकली को देख इधर-उधर भागने लगे और पूरे अस्पताल में हंगामा मच गया।

इतनी लंबी और मोटी छिपकली के मिलने के बाद लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी छिपकली कहां से आई। हालांकि, इस छिपकली को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दे, मॉनिटर छिपकली बहुत बड़ी होती है। उनकी गर्दन लंबी, शक्तिशाली पूंछ और पंजे अच्छी तरह से विकसित होते हैं। मॉनिटर छिपकली की लंबाई कोमोडो ड्रैगन के मामले में कुछ प्रजातियों में 20 सेमी से लेकर तीन मीटर (10 फीट) तक होती है। अधिकांश मॉनिटर छिपकली मांसाहारी होते हैं, कुछ फल और वनस्पति भी खाते हैं।

ये भी पढ़ें - ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा