महमूदुल्ला की दाईं पिंडली में चोट, भारत के खिलाफ खेलने पर संशय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 जून 2019, 2:22 PM (IST)

लंदन। बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज महमूदुल्ला को दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी है। उनको यह चोट सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में लगी। इस मैच में महमूदुल्ला ने 38 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस दौरान वे लंगड़ा रहे थे।

उन्होंने अफगानिस्तान की पारी के दौरान फील्डिंग नहीं की थी। बांग्लादेश के मैनेजर खालिद महमूद ने अंग्रेजी अखबार द डेली स्टार से कहा कि स्कैन में पता चला है कि उन्हें दाहिनी पिंडली में ग्रेड-1 टियर की चोट है। इस समय मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता क्योंकि मैंने टीम के फीजियो से बात नहीं की है।

मैं फीजियो से बात करने के बाद ही उनके सुधार को लेकर कुछ कह सकूंगा। आम तौर पर ग्रेड-1 की चोट को ठीक होने में हफ्ते-10 दिन का समय लगता है। बांग्लादेश को अपना अगला मैच दो जुलाई को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ खेलना है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बांग्लादेश के फिलहाल 7 मैच में 7 अंक है। सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए वह शेष दोनों मैच जीतना चाहेगा। 33 वर्षीय महमूदुल्ला 45 टेस्ट, 181 वनडे और 76 टी20 खेल चुके हैं। उनके टेस्ट में 2655, वनडे में 3947 और टी20 में 1251 रन है। वे बतौर स्पिनर तीनों फॉर्मेट में कुल 149 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...