कांग्रेस सांसद मनाने में असफल रहे, राहुल गांधी बोले, अध्यक्ष पद पर नहीं रहूंगा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 जून 2019, 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। बैठक में कांग्रेस के 51 सांसदों ने अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने को मनाने में असफलता हाथ लगी। राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहेंगे।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक है, लेकिन राहुल फिर भी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए अध्यक्ष नहीं बने रहने का निर्णय दोहराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अापको बताते जाए कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी 51 सांसद मौजूद थे।