नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी सुशील रतन, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जून 2019, 4:48 PM (IST)

ज्वालामुखी। प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न के पिता सुशील चंद रत्न नहीं रहे रहे । 95 वर्षीय रत्न ने बीती रात 11:50 बजे पी.जी.आई चण्डीगढ़ में अंतिम सांस ली।

उनकी पार्थिव देह को चंडीगढ़ से ज्वालामुखी लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को ज्वालामुखी के अष्टभुजी शमशानघाट पर किया जायेगा। बीते दिनों वह गिर गए थे,जिसके चलते उनका ऑपरेशन हुआ,जिसके बाद उनकी किडनी पर उसका विपरीत असर पडऩा शुरू हो गया। पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी बिगड़ती सेहत के चलते डायालासिस चल रहा था, सोमवार को उनका सातवां डायालासिस था,पर उनका स्वास्थय ज्यादा बिगडऩे के चलते सोमवार रात उनका निधन हो गया।

हिमाचल से ब्रिटिश हुकूमत की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आजादी के अंदेालन में भाग लेने वालेक क्रांतिकारियों में सुशील रतन भी थे। जिन्होंने आजादी के अांदोलन को नई दिशा दी। आजादी के बाद सुशील रतन स्वतंत्रतता संनानी परिवारों के उत्थान के लिए भी अग्रणी भूमिका निभाई। सुशील रतन ने हिमाचल प्रदेश लोक संपर्क विभाग में भी अपनी बेहतरीन सेवायें दीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे