कोलकाता STF ने 4 IS समर्थकों को किया गिरफ्तार, तीन बांग्लादेशी शामिल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जून 2019, 11:19 AM (IST)

कोलकाता। कोलकाता से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से तीन बांग्लादेश मूल के बताए जा रहे हैं। एक भारतीय है। कोलकाता STF ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्धों का संबंध इस्लामिक स्टेट (IS) से है। साथ ही ये सभी बांग्लादेश के जमात-उद-दावा से भी संबंध रखते हैं। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीलदा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया गया है। वहां से एक फोन, जिसमें कई तरह की फोटो, वीडियो, जिहादी टेक्सट, जिहाद से जुड़ी किताबें भी मिलीं हैं।

बांग्लादेश के राजसही निवासी मोहम्मद सहीन आलम उर्फ अलामिन और पश्चिम बंगाल के बीरभूम निवासी रोबिउल इस्लाम ,बांग्लादेश के नवाबगंज निवासी मोहम्मद जिआउर रहमान उर्फ मोहसिन उर्फ जाहिर अब्बास, बांग्लादेश के रंगपुर निवासी मोमुनर राशिद को गिरफ्तार किया है। इन्हें हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, उनके पास इस्लामिक लिटरेचर भी मौजूद था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तीनों गिरफ्तार बांग्लादेशियों ने भारत में शरण ली हुई थी और यहां पर भी अपने संगठन को आगे बढाने में जुटे हुए थे। जो भारतीय गिरफ्तार किया गया है, वह उनके मंसूबों में सहायता प्रदान कर रहा था। इसके लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर अपना एजेंडा फैला रहे थे, इसके तहत डिजिटल डॉक्यूमेंट्स, वीडियो और ऑडियो वायरल हो गए थे।