तीन तलाक बिल पर बोले आजम खान, कुरान के अलावा कोई बात कुबूल नहीं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जून 2019, 9:13 PM (IST)

नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रस्ताव के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि वे तीन तलाक मामले में कुरान की राय को ही मानेंगे। आजम ने कहा कि रोजगार की बातें हुईं लेकिन कितना रोजगार अब तक दिया गया।

गोरखपुर में बच्चों क्यों मरे, बिहार में मौतें क्यों हुई, इनका जवाब देना होगा। कमीशन बैठाकर मेरे यहां जो हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। रामपुर में लोगों को पीटा गया, एक वर्ग के लोगों को मारा गया। 70 हजार परिवारों को वोट डालने से रोका गया। रेड कार्ड देकर उन्हें वोट डालने से वंचित किया गया।

तीन तलाक पर आजम ने कहा कि यह हमारा निजी मामला है और इस पर कुरान के अलावा कोई बात कुबूल नहीं की जाएगी। महिलाओं के जो हमदर्द बनते हैं वे हिंदू महिलाओं की दिक्कतों के बारे में भी बताएं। देश खुद को शादी, निकाह, मंडप से अलग न कर ले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आज देश बहुत कमजोर हो रहा है, मैं किसी को कलमा पढऩे के लिए मजबूर नहीं कर सकता, लेकिन अगर मैं न कहूं तो आप जबदस्ती नहीं कर सकते और कर सकते हैं तो कहिए। संविधान से देश चलेगा, अगर संविधान हमसे कहेगा तो मैं जरूर कहूंगा और संविधान को न मानने वाले लोग देश के साथ अच्छा नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री को मेरी भैंस की फिक्र रही लेकिन मेरी नहीं। इस मुल्क की दूसरी बड़ी आबादी के साथ जैसा रवैया है वह काफी दुखद है। मेरे पास पाकिस्तान जाने का हक था लेकिन हमने यही रहना मुनासिब समझा और आज हमें गद्दार ठहराया जा रहा है।