गूगल मैप्स पर झूठी व्यावसायिक प्रोफाइलों से लड़ रही

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जून 2019, 6:32 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने इस बात को माना है कि फर्जी व्यावसायिक प्रोफाइलें लोगों को गूगल मैप्स पर गुमराह कर रही हैं। कंपनी ने कहा है कि वह इसे लेकर काम कर रही है कि इस तरह की प्रोफाइल को ग्राहकों को गुमराह करने से पहले रोका जाए।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गूगल मैप्स में लगभग 1 करोड़ 10 लाख झूठी लिस्टिंग और फोन नंबर हैं, जो प्रतिस्पर्धा वाले व्यवसायों के लिए परेशानियां पैदा करते हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा कि स्थानीय व्यापार स्कैमर्स एक दशक से अधिक समय से इंटरनेट के माध्यम से ऐसा करते आ रहे हैं।

गूगल मैप्स के उत्पाद निदेशक एथन रसेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘इन वर्षों में हमने गूगल मैप्स में 20 करोड़ से अधिक स्थान जोड़े हैं और हर महीने हम लोगों को नौ अरब से अधिक बार व्यवसायों से जोड़ते हैं।’’

कभी-कभी, व्यवसाय स्कैमर लाभ कमाने के लिए स्थानीय लिस्टिंग का लाभ उठाते हैं।

वे सेवाओं के लिए व्यवसाय के मालिकों से रुपये वसूल करते हैं, जो वास्तव में मुफ्त हैं।

उन्होंने कहा कि वह वास्तविक व्यवसायों के रूप में झूठे व्यवसायों को प्रस्तुत करके ग्राहकों को धोखा देते हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे