रॉकेट लांचरों पर अमेरिका का साइबर हमला नाकामयाब कोशिश : ईरान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जून 2019, 6:29 PM (IST)

तेहरान। ईरान के मिसाइल नियंत्रण प्रणाली के खिलाफ अमेरिकी का हालिया साइबर हमला तेहरान के लिए किसी तरह की समस्या पैदा करने में विफल रहा। ईरान के एक मंत्री ने ट्वीट में यह बात कही।

ईरान के सूचना व संचार प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद जवाद अजारी जहरोमी ने ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने (अमेरिका ने) बहुत कोशिश की, लेकिन वे हमले में सफल नहीं हो सके।’’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन ने ईरानी रॉकेट लॉन्च सिस्टम्स पर साइबर हमला किया, जिसने सैन्य मशीनरी को अक्षम कर दिया।

ईरान के मंत्री ने सोमवार को अमेरिका पर बीते सालों में ईरान पर साइबर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से साइबर आतंकवाद का सामना कर रहे हैं।’’

जहरोमी ने कहा, ‘‘बीते साल हमने ऐसे 3.3 करोड़ हमलों को विफल किया।’’

यह साइबर हमले ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन को 20 जून को मार गिराए जाने के बाद हुए। तेहरान ने कहा कि ड्रोन ईरान के हवाईक्षेत्र में प्रवेश कर गया था। ईरान के इस दावे से अमेरिका ने इनकार किया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे