मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश - बीसूका की बैठकों में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जून 2019, 5:45 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबी उन्मूलन और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए 20 सूत्री कार्यक्रम (बीसूका) के तहत जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने कहा है कि जिला प्रभारी मंत्री इन बैठकों में बीसूका के अन्तर्गत आने वाली परियोजनाओं की क्रियान्विति की प्रभावी समीक्षा करेंगे। साथ ही, अधिकारियों से राज्य सरकार की अन्य विकास योजनाओं की क्रियान्विति की जानकारी और आम लोगों से फीडबैक लेकर प्रभारी मंत्री जन-समस्याओं के मौके पर समाधान के लिए अधिकारियों को समुचित निर्देश देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे