बदली सरकार, पर संस्थाओं से खिलवाड़ की समस्या बरकरार : कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जून 2019, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों के बाद कांग्रेस ने इसके लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार बदल गई है, लेकिन संस्थाओं से खिलवाड़ किए जाने की समस्या अभी भी बरकरार है।

आचार्य कार्यकाल पूरा होने से पहले आरबीआई छोडऩे वाले तीसरे अधिकारी हैं। उनसे पहले पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल भी कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार बदल गई है, लेकिन अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ अभी भी जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य भाजपा साम्राज्य को सच का आइना दिखाने वाले विशेषज्ञों की लंबी सूची में शामिल हो गए हैं। इनसे पहले चार आर्थिक सलाहकार, दो आरबीआई गवर्नर और नीति आयोग के उपाध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं।’’

सूत्रों के अनुसार, जनवरी 2017 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुए आचार्य केंद्रीय बैंक के सरकार द्वारा जनता पर व्यय के समर्थन में बार-बार रेपो दर कम करने और धीमी हो रही वृद्धि दर से निपटने को खपत बढ़ाने वाले कदम उठाने के फैसलों के खिलाफ थे।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे