डब्ल्यूटीए रैंकिंग : ओसाका को हटाकर टॉप पर पहुंचीं बार्टी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जून 2019, 4:08 PM (IST)

लंदन। फ्रेंच ओपन में खिताबी जीत हासिल करने वाली आस्ट्रेलिया की एश बार्टी आधिकारिक तौर पर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की वैश्विक रैंकिंग में नम्बर-1 खिलाड़ी बन गई हैं।

बार्टी 1976 के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले आस्टे्रलिया की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। बार्टी ने जापान की नाओमी ओसाका को हटाते हुए टॉप पोजीशन हासिल किया है।

बार्टी से पहले 1976 में सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन गूलागांग कावले ने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नम्बर-1 पोजीशन हासिल किया था।

बार्टी एक खिलाड़ी के तौर पर हरफनमौला रही हैं। साल 2014 में बार्टी ने टेनिस छोड़ क्रिकेट को अपना लिया था और ब्रिस्बेन हीट टीम के लिए आस्टे्रलियाई महिला बिग बैश टी-20 लीग में खेली थीं।

इसके बाद 2016 में बार्टी एक बार फिर पेशेवर टेनिस में उतरीं और 623वें रैंक्ड खिलाड़ी के तौर पर अपना सफर नए सिरे से शुरू किया।

बार्टी अब अगले सप्ताह शुरू रहे दुनिया के एकमात्र ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम-विंबलडन के लिए रवाना होंगी और वहां वह टॉप सीड होंगी।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे