एसीबी की कार्रवाई, रातनाड़ा थानाधिकारी पैसे लेते हुए नहीं देते हुए दबोचे गए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 जून 2019, 10:31 AM (IST)

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर में रातनाड़ा थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने थानाधिकारी को रुपए लेते हुए नहीं पकड़ा है। यह अनोखी कार्रवाई है। इसमें थानाधिकारी पैसे देते हुए गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर शहर में कुछ दिन पूर्व कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले विक्रम सिंह राठौड़ को रातनाड़ा पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान उसके पास से साढे चार लाख रुपए बरामद किए गए थे। रातनाडा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस कार्रवाई में इन पैसों को मालखाने में जमा नहीं कराया और अपने पास ही रख लिए। इस बीच विक्रम सिंह राठौड़ जमानत मिलने के बाद थानाप्रभारी से भूपेंद्र सिंह से जब्त किए पैसे मांगने गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह, एसआई गणपत लाल ने रुपए देने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद भूपेंद्र सिंह ने आधे रुपए देने की बात कही। इस पर विक्रम सिंह राठौड़ ने एसीबी में थानाधिकारी, एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी की शिकायत पर ब्यूरो ने उसका सत्यापन करावाया। ब्यूरो की टीम ने रातनाडा थाने में थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह को उसके ही चैम्बर में परिवादी को एक लाख रुपए वापस देते हुए गिरफ्तार कर लिया।एसआई गणपत लाल मौके से फरार हो गया है।