सहकारिता मंत्री ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर प्रदर्शनी का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 जून 2019, 8:34 PM (IST)

राजसमंद। सहकारिता मंत्री एवं राजसमंद जिले के प्रभारी उदय लाल अंजना ने शुक्रवार को राजसमंद जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। अंजना ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश व समाज कि सेवा के लिए समर्पित किया है। हमें उनके आदर्शो तथा उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों तथा शहरवासियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में महात्मा गांधी द्वारा अपने देश को आजादी दिलाने के लिए किए गए विभिन्न अहिंसात्मक आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

महात्मा गांधी के जीवन आदशोर्ं तथा सर्वजन हिताय जैसे समर्पित भावों को प्रदर्शित करती इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर नागरिकों ने महात्मा गांधी के अहिंसात्मक मार्ग पर चलने तथा उनके आदशोर्ं को जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया। उन्होंने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला तथा पुष्प सुमन अर्पित किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर ने सहकारिता मंत्री ने राजसमन्द जिले के स्वतन्त्रता सैनानी मदनमोहन सोमटिया, लीलाधर गुर्जर तथा भीम के शहीद परवेज काठात के पिता मांगु काठात व परिजन, बिनोल के शहीद नारायण लाल गुर्जर के परिजन उनके पुत्र मुकेश, पुत्री हेमलता, पत्नी मोहिनी देवी को उपरना ओढाकर उनका स्वागत किया।

सहकारिता मंत्री ने शुक्रवार को राजसमन्द कलक्ट्रेट परिसर से मुख्यालय स्थित गांधी सेवा सदन विद्यालय तक गांधी संदेश यात्रा को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की योजनान्तर्गत जिले कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्राओं को स्कूटी भी वितरित की
इस अवसर पर भीम के शेखावास राजवा क्षेत्र से शहीद हुए निम्बसिंह, परवेज काठात के परिजनों तथा स्वतंत्रता सैनानी मदन मोहन सोमटिया व लीलाधर गुर्जर, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य नारायण सिंह भाटी व बहादुर सिंह चारण के अलावा समाजसेवी हरिसिंह रावत, हरि सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, अशोक टांक, दिलीप जोशी सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, एनसीसी के जवान, स्काउट व गाईड्स, विभागीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।