धर्मेंद्र से लेकर बिपाशा तक, इन दिग्गज कलाकारों ने कहा, योग करें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 जून 2019, 6:47 PM (IST)

मुंबई। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकारों से लेकर अक्षय कुमार और बिपाशा बसु जैसी आजकल की बॉलीवुड हस्तियों के लिए फिटनेस जीवन जीने का एक तरीका है। इन सभी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के लाभों के बारे में बात की।

आइए जानें कि इन्होंने इस मौके पर क्या कहा :

अक्षय कुमार : कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं जिस पर मुझे काफी गर्व है...75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी होने के बाद मेरी मां ने योग करना शुरू किया और अब यह उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है।

धर्मेंद्र : स्वस्थ और मजबूत बनने के लिए योग जरूरी है। आज इसका दिन है और आज ही से इसकी शुरुआत करें। आप सभी को ढेर सारा प्यार।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हेमा मालिनी : योग मेरे हर रोज की मॉर्निंग रूटीन का हिस्सा है! इससे मुझे कई सारे लाभ मिले हैं- मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि इसे अपने दैनिक गतिविधियों का एक अभिन्न हिस्सा बनाएं।


ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर

अनुपम खेर : आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं! मेरे योगगुरु ने कहा, ‘‘अपने पूरे शरीर को सांस लेने दें।’’


ये भी पढ़ें - जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

सिद्धार्थ मल्होत्रा : आप लोगों को ‘सिडासन’ जरूर आजमाना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!


ये भी पढ़ें - सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान

मल्लिका शेरावत : योग करिए और खुश रहिए।


ये भी पढ़ें - आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास

बिपाशा बसु : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं! सद्गुरु द्वारा कही गई बात काफी पसंद आई, उन्होंने कहा, ‘‘योग का मतलब शरीर को तोडऩे मरोडऩे से नहीं है...यह सृष्टि की बाकी चीजों के साथ विद्यमान है। काफी अच्छे से अभ्यास करें। आपका दिन शानदार हो।’’


ये भी पढ़ें - अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...

के के मेनन : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!


ये भी पढ़ें - जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

निमरत कौर : योग केवल फिट रहने का एक तरीका ही नहीं है। यह जिंदगी जीने का एक तरीका है, एक गहन समृद्ध दृष्टिकोण है।

ये भी पढ़ें - शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

अमायरा दस्तूर : 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!


ये भी पढ़ें - बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार

सैयामी खेर : स्वस्थ जीवन के लिए योग एक आवश्यक साधन है। अभी मैं जितना करती हूं, उससे कहीं ज्यादा इसका अभ्यास करना चाहूंगी।

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी