दिल्ली से मर्सिडीज कार चोरीकर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जून 2019, 7:58 PM (IST)

चंडीगढ़। दिल्ली निवासी से मर्सिडीज कार छीनकर फरार चार प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस ने हांसी में इस मामले में संलिप्त चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा 8 जून 2019 को चोरी किया गया वाहन पहले ही बरामद किया जा चुका है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपियों की पहचान दुर्गा कॉलोनी रोहतक बाई-पास निवासी अजमेर उर्फ बंटी, मिर्चपुर निवासी राम प्रसाद, दुर्गा कालोनी जींद निवासी विकास उर्फ विक्कू और बिशनपुर जींद के विकास उर्फ बोकर के रूप में हुई है। चारों को मुख्य आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान इनकी पहचान का खुलासा होने पर मिर्चपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि इस मामले में हांसी पुलिस द्वारा चार मुख्य आरोपी जो नारनौंद क्षेत्र के कोथ कलां गांव के पास से कल्याणपुरी, इंदिरा कॉलोनी, नई दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार से मर्सिडीज कार छीन कर फरार हो गए थे, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके खिलाफ भिवानी, लोहारू, जींद, गुरुग्राम, हिसार और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती, सरकारी डयूटी में बाधा और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि कार ओला कंपनी के माध्यम से दिल्ली से रोहतक के लिए किराए पर ली गई थी। रोहतक पहुंचने के बाद आरोपी ड्राइवर को किसी बहाने से जींद की तरफ ले गए और रात को गांव कोथ के पास कार छीन कर फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को वाहन चोरी के मामलों में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का पता लगाने के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला