तीन घरों तक बिछा ली डीजल की पाइप, डीजल चोर गैंग का खुलासा, चार हिरासत में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जून 2019, 6:51 PM (IST)

जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के राजावास में बुधवार को डीजल चोरी गैंग का पर्दाफाश हुआ है। डीजल चोर गैंग ने राजावास से गुजर रही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की तेल पाइपलाइन से राजावास में बने एक घर तक पाइप बिछा ली और पास ही बने दो घरों में लाइन दे दी। घर में बिछी तेल पाइप से रात के समय डीजल चोरी का खेल चलता था। एचपी की पाइपलाइन से चोरी डीजल को आसपास के इलाके में कम कीमत पर बेचा जा रहा था। जहां मंगलवार रात चौंमूं पुलिस ने डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।

जानकारी के अनुसार रात्रि में 6 लोग ड्रमों में चोरी का डीजल भरकर इसे सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जब पिकअप वाहन मैं रखे ड्रमों में भरे डीजल के बारे में पूछताछ की तो युवकों ने पेट्रोल पंप से डीजल खरीद का बिल पुलिस को दिखा दिया। लेकिन डीजल मात्रा में डीजल खरीदने का कारण पूछा गया तो चोर इसका कोई संतोषपद्र जवाब नहीं दे पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने राजावास के उस घर पर छापा मारा जहां पर डीजल की पाइपलाइन बिछाकर चोरी की जा रही थी। युवकों के पकड़े जाने की भनक लगते ही इन घरों में रहने वाले लोग फरार हो गए।

पुलिस ने घरों को कब्जे में लेकर तेल चोरी करने के लिए बिछाई गई पाइपलाइन को 24 घंटे की मशक्कत के बाद उखाड़कर बंद किया बताया जा रहा है कि रोज लाखों रुपए का तेल चोरी होता था। पेट्रोलियम अधिकारियों की तरफ से मामला दर्ज नहीं हुआ।