ओप्पो भारत में तीसरा भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड बना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जून 2019, 3:23 PM (IST)

सैन फ्रैंसिस्को। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में तीसरा सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। मुंबई स्थित एनालिटिक्स फर्म ट्रस्ट रिसर्च एडवायजरी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बाबत की घोषणा कंपनी ने मंगलवार को की। टीआरए ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट-2019 के अनुसार, सात अंकों की छलांग लगाकर ओपो भारत में शीष 10 स्मार्टफोन की सूची तीसरे नंबर पर आ गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि किफायती स्मार्टफोन की श्रेणी में मोटोराजइज्ड कैमरा, 10एक्स हाइब्रिड जूम, तेजी से चार्ज करने की तकनीक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और बेजेल लेस डिस्प्ले जैसी प्रौद्योगिकी लाने से कंपनी को भरोसे मंद ब्रांड की सूची में उन्नति करने में मदद मिली है।

ओपो का हैदराबाद स्थित अनुसंधान व विकास केंद्र सबसे बड़े अनुसंधान व विकास केंद्रों में शुमार है जिसके जरिए कंपनी भारत में अपने कारोबार में तेजी लाने पर विचार कर रही है। कंपनी का ग्रेटर नोएडा में भी अत्याधुनिक विनिर्माण केंद्र है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे