बस की छत पर चढकर छात्र मना रहे थे जश्न, जानिए फिर क्या हुआ...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जून 2019, 12:36 PM (IST)

चेन्नई। पुलिस प्रशासन अगर बसों के ऊपर बैठने वालों के सख्त हिदायत देता है कि वो बस की छतों में ना बैठे। क्योंकि कभी भी बडा हादसा हो सकता है। ऐसे में तमिलनाडु के चेन्नई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पचैयप्पा कॉलेज के छात्रों के सूमह ने ‘बस डे’ मनाने के लिए रोड पर एक जूलूस निकाला।

छात्रों के सूमह ने ‘बस डे’ मनाने के दौरान उन्होंने चलती बस की छत पर डांस किया। इस दौरान कई कॉलेज के छात्रों ने बस की छत के ऊपर चढक़र खूब शोर मचाया। लेकिन अचानक अगले ही पल कुछ छात्र शोर मचाते-मचाते बस की छत से नीचे गिरने लगते है।

उनकी इस हरकत की वजह से चेन्नई की सडक़ों का रास्ता भी जाम हो गया। बच्चों की इन हरकत का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे बस की खिडक़ी से बाहर निकलकर बुरी तरह चिल्ला रहे है। कुछ बच्चे बस के आगे आकर सेल्फी ले रहे हैं। इसी बीच चलती बस के ऊपर से कुछ बच्चे नीचे गिर जाते है।

पुलिस ने इस खतरनाक एक्ट में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने बताया कि छात्रों को इस जश्न मनाने के लिए बार-बार चेतावनी दी गई थी जिसके बाद भी उन्होंने ये जुलूस निकाला।

ये भी पढ़ें - 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!

पुलिस ने घटना के संबंध से जुड़े कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया जिस समय बस ने ब्रेक मारा उस दौरान बस की छत के किनारे बैठे कई छात्र बस के सामने सडक़ पर गिरे।

जिसके कारण कई छात्रों को मामूली चोटें आई है, लेकिन किसी को भी कोई बड़ी चोट नहीं आई है। चेन्नई पुलिस ने कॉलेज के कुछ बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!