ओएलएक्स के जरिए ऑनलाइन ठगी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जून 2019, 6:37 PM (IST)

जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवक को ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदना उस समय महंगा पड़ गया जब एक शातिर ठग ने करीब 16 हजार रूपए आॅनलाइन ट्रांसफर करवाकर युवक से ठगी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि टीला नंबर-2 जवाहर नगर निवासी सोनू प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ओएलक्स पर एक मोबाइल देखा था जिसको खरीदने के लिए अपना नंबर दे दिया।

उधर से विक्रेता का फोन आया जिसने फोन बेचने का झांसा देकर करीब 16 हजार रूपए आॅनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और कहा कि मेरा ड्राइवर फोन लेकर निकल गया है जल्दी ही आप तक पहुँच जाएगा। जब एक-दो दिन तक भी मोबाइल नहीं आया तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे