मुम्बई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि मोटापे के साथ उनकी अब तक की जंग
काफी कठिन रही है। अर्जुन ने मंगलवार को दो फोटोग्राफ इंस्टाग्राम पर
पोस्ट किए। वह जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं।
फोटो के कैप्शन
में अर्जुन ने लिखा, ‘‘मेरे लिए बचपन से ही मोटापे से जूझना कठिन रहा है।
हर किसी का अपना संघर्ष है लेकिन मैं अपने संघर्ष के कारण से लगातार जूझ
रहा हूं। जिंदगी का एक उसूल है। गिरो और फिर उठो। मेहनत का फल मिलता है। आज
नहीं तो कल या फिर हफ्तों में जरूर मिलता है।’’
33 साल के एक्टर ने
कहा कि वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पानीपत’ की तैयारी में व्यस्त हैं
और इसके लिए वह जनवरी में ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे