प्री-मानसून की बारिश ने दी गर्मी से राहत, 22 जिलों मेें ऑरेंज अलर्ट जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जून 2019, 11:18 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में प्री मानसून के सक्रिय होने से प्रदेशवासियों को भंयकर गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार सुबह जयपुर, दौसा,सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित प्रदेश के पूर्वोत्तर भागों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर शहर में सुबह करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। इसके साथ ही करीब 22 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली ठंड़ी हवा ने गुलाबीनगर के लोगों को सर्द मौसम का अहसास करा दिया।

यह बारिश का दौर प्री मानसून माना जाएगा। यह मानसून अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुआ है। इसी वजह से अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधड़ व बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसी को ध्यान में रखकर मौसम विभाग ने 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग का कहना है कि सीकर, झुंझुनूं, चूरू, सिरोही, टोंक, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ, अजमेर, अलवर,बारां, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, उदंयपुर तथा बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर ,बीकानेर और हनुमानगढ़ में 45 से 55 किमी की रफ्तार से आंधी व तेज बारिश हो सकती है।