पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का कहर, तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 जून 2019, 6:10 PM (IST)

मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने पाकिस्तान के साथ यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान यह मील का पत्थर छुआ।

उन्होंने यह कीर्तिमान अपने 230वें मैच की 222वीं पारी में स्थापित किया। इस मामले में दूसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आते हैं, जिन्होंने केवल 276 पारियों में 11 हजार का आंकड़ा छुआ था। रिकी पॉटिंग ने 286 और सौरभ गांगुली ने 288 पारियों में इतने रन बनाए।

अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426 रन) और सौरव गांगुली (308 मैच, 11353) ने वनडे में उनसे अधिक रन बनाए हैं।

विराट 10 हजार रनों तक पहुंचने वाले भी दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच रद्द होने के कारण उन्हें नया रिकॉर्ड बनाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा।

विश्व पटल पर देखा जाए तो विराट 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जारी मैच में 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का 51वां अर्धशतक है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश


यह भी पढ़े : कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...