बेसहारा बच्चों की शिक्षा का बोझ उठायेगा मन्दिर न्यास ज्वालामुखी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 7:14 PM (IST)

ज्वालामुखी। मन्दिर न्यास ज्वालामुखी की विशेष बैठक आज एस डी एम एवं सहायक आयुक्त मन्दिर राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

इस बैठक में तहसीलदार खुंडियां, डी एस पी तिलक राज, आई पी एच विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कानूनगो,सहायक अभियंता प्यारे लाल,विद्युत विभाग से अजय शर्मा, मन्दिर न्यास के सदस्य मधुसूदन शर्मा, कृष्ण स्वरूप शर्मा, एडवोकेट शैलेश शर्मा, सौरभ शर्मा, जे पी दत्त, त्रिलोक चौधरी,शशी पाल चौधरी, देसराज भारती व मन्दिर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

लंबे अरसे के बाद हुई मन्दिर न्यास की बैठक में काफी गहमागहमी हुई। मन्दिर में अव्यवस्थाओं को देखकर रमेश ध्वाला खासी नाराज हुये और उन्होंने प्रशासन व न्यास सदस्यों को इसके लिये जिम्मेवार व जवाबदेह बताते हुये कहा कि आप सब को संवाद बनाकर एकमत होकर मन्दिर के विकास कार्यों को प्रशासन के सहयोग से गति प्रदान करनी चाहिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि यात्रियों का चढ़ाया हुआ पैसा बैंकों में इकठ्ठा करने के बजाय उसे यात्रियों की सुविधाओं पर खर्च किया जाये। समाजसेवी कार्यों पर लगाया जाये। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिये मन्दिर न्यास से निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये साथ ही विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी के लिये ग्यारह हजार रूप्ये मन्दिर न्यास से दिये जाने के निर्देश दिये।

जिसे प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति प्रदान की गई। मन्दिर न्यास की बैठक में निर्णय लिया गया कि भैरों बाबा मन्दिर के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाये। टेढ़ा मन्दिर के रास्तों को संवारा जाये इस मार्ग पर मूलभूत सुविधाएं यात्रियों को मुहैया करवायी जायें। तारा देवी मन्दिर के लिये कनोपी का निर्माण करवाया जाये।
मन्दिर परिक्रमा मार्ग व पौडियों पर शैड व जिगजैग का निर्माण कराया जाये। मन्दिर में सफाई का पूरा ख्याल रखा जाये साथ ही यात्रियों की पीने के पानी के लिये अतिरिक्त प्रबंध किये जायें। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर को पहले से अधिक पुख्ता मजबूत किया जाये। दिव्यांगों,बुजुर्गों, व लोकल लोगों के लिये दर्शन करने के लिये अलग से प्रावधान किया जाये।