भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली है ज्यादा जीत, देखें पिछले 5 वनडे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 5:58 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (16 जून) को मैनचेस्टर में विश्व कप मुकाबला खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते शुरू से ही से पूरी तरह सही नहीं रहे हैं। पिछले दिनों पुलवामा और बालाकोट की घटनाओं से तो युद्ध तक के हालात पैदा हो गए थे।

ऐसे में दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देश इस बार मैच जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। फैंस के लिए भी यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि प्रतिष्ठा और मान-सम्मान का सवाल है। वे स्टेडियम में अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे। रिकॉर्डों की बात करें तो पाकिस्तान, भारत पर बीस साबित हुआ है।

दोनों के बीच अब तक 131 वनडे खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 54 मैच जीते हैं। चार मैच बेनतीजा रहे। देखना है कि इस बार विराट कोहली और सरफराज अहमद में से किसकी टीम बाजी मारती है।

अब हम देखेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 23 सितंबर 2018
कहां : दुबई
पाकिस्तान : 50 ओवर में 237/7 रन
भारत : 39.3 ओवर में 238/1 रन
नतीजा : भारत 63 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : शिखर धवन (114 रन)

2

कब : 19 सितंबर 2018
कहां : दुबई
पाकिस्तान : 43.1 ओवर में 162 रन
भारत : 29 ओवर में 164/2 रन
नतीजा : भारत 126 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : भुवनेश्वर कुमार (15/3 रन)


ये भी पढ़ें - ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’

3

कब : 18 जून 2017
कहां : ओवल
पाकिस्तान : 50 ओवर में 338/4 रन
भारत : 30.3 ओवर में 158 रन
नतीजा : पाकिस्तान 180 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : फखर जमां (114 रन)

4


कब : 4 जून 2017
कहां : बर्मिंघम
भारत : 50 ओवर में 319/3 रन
पाकिस्तान : 33.4 ओवर में 164 रन
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : युवराज सिंह (53 रन)

5


कब : 15 फरवरी 2015
कहां : एडिलेड
भारत : 50 ओवर में 300/7 रन
पाकिस्तान : 47 ओवर में 224 रन
नतीजा : भारत 76 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (107 रन)

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार