पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री ने पंजाब कला परिषद के चेयरमैन के साथ मीटिंग की

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 5:30 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दुनिया भर में बसने वाले कला और साहित्य प्रेमियों को पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे गुरु नानक देव जी के 550वें गुरूपर्व के समागमों में शामिल होने का न्यौता दिया है। यह बात आज उन्होंने पंजाब कला परिषद् के चेयरमैन डा. सुरजीत पातर और सचिव जनरल डा. लखविन्दर सिंह जौहल के साथ मीटिंग करने के उपरांत यहां जारी प्रैस बयान में कही।

इस मौके पर डा. पातर ने कैबिनेट मंत्री चन्नी को अवगत करवाया कि परिषद् द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वें गुरूपर्व सम्बन्धी साल भर के प्रोग्राम बनाए गए हैं जो कि राज्य के विभिन्न स्थानों में करवाए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने इन प्रोग्रामों की सराहना करते हुए कला परिषद् को कहा है कि वह एक व्यापक नक्शा बनाएं जिसके अंतर्गत नवंबर महीने में होने वाले 550वें गुरूपर्व समागम में पंजाब के अलावा देश और विदेशों से कला और साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हो सकें।
चन्नी ने बताया कि कला परिषद् द्वारा जहाँ सेमीनार, भाषण मुकाबले आदि करवाए जा रहे हैं वहीं कई स्थानों पर नाटक भी खेले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आज की नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए आधुनिक साधनों जैसे लाईट एंड साऊंड और लेजऱ शो आदि भी करवाए जाएँ। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह ऐतिहासिक पल है जिसको यादगार बनाने के लिए उनका विभाग पूरी ताकत लगा देगा। इससे पहले डा. पातर और डा. जौहल ने नये बने पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री के साथ मुलाकात करके गुलदस्ता भेंट करके शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे