विजीलैंस ने रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई रंगे हाथों दबोचा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 4:45 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने शनिवार को दिड़बा थाना, संगरूर में तैनात ए.एस.आई. कर्म सिंह को 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता सुखविन्दर सिंह निवासी गांव मुनशीवाला, जि़ला संगरूर की शिकायत पर पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि एक पुलिस केस में दोनों पक्षों के बीच राज़ीनामा होने के उपरांत पर्चा रद्द करने के बदले उक्त ए.एस.आई द्वारा 25,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 20,500 रुपए में तय हुआ है और उसकी तरफ से 10,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर अदा किये जा चुके हैं।

विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किश्त के 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे