खुद और जेसन रॉय की चोट को लेकर ऐसा बोले कप्तान मोर्गन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 1:35 PM (IST)

साउथम्पटन। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के लिए अगले 24 से 48 घंटे अहम है। मोर्गन ने बताया कि उनकी पीठ में समस्या है, जबकि रॉय की मांसपेशियों में खिंचाव है। मोर्गन ने साथ ही बताया कि जेसन को स्कैन के लिए भेजा गया है।

मोर्गन और जेसन दोनों पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी के दौरान चोटों के कारण मैदान छोड़ गए थे। जेसन आठवें ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए थे जबकि मोर्गन ने 40वें ओवर में मैदान छोड़ा। इस मैच में हालांकि इंग्लैंड ने विंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले विंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर किया और फिर जेसन की जगह सलामी बल्लेबाजी करने आए रूट की नाबाद 100 रनों की पारी के दम पर दो विकेट खोकर 33.1 ओवर में जीत हासिल कर ली।

मैच के बाद मोर्गन ने अपनी और जेसन की चोटों को लेकर कहा कि मेरी पीठ में तकलीफ है। इस समय इसमें दर्द है। जेसन की मांसपेसियों में खिंचाव आया है। वे स्कैन के लिए गए हैं। हमें अगले 48 घंटों में देखना होगा कि उनका क्या होता है। मुझे पहले भी पीठ में तकलीफ हुई है। अगले 24 से 48 घंटे में देखते हैं कि क्या होता है। हमारी टीम में हर कोई अहम है और इस समय हम चोट नहीं चाहते।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैच को लेकर मोर्गन ने कहा कि हमने आज मैदान पर अच्छा किया। गेंदबाज अपनी रणनीति पर कायम रहे और विकेट भी काफी अच्छी थी। हमने मध्य के ओवरों में भी मौके बनाए। रूट ने न सिर्फ इस मैच में शतक जमाया बल्कि दो विकेट भी निकाले। रूट को लेकर मोर्गन ने कहा, रूट का आज दिन बहुत अच्छा था। वो टीम का अहम हिस्सा हैं।

उनमें वो बात है कि वो टीम को एक साथ रखते हैं। उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। रूट का यह इस विश्व कप में दूसरा शतक है। इससे पहले वे पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेल चुके हैं। इंग्लैंड को अपना अगला मैच 18 जून को अफगानिस्तान के साथ मैनचेस्टर में खेलना है।

ये भी पढ़ें - IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...