PM मोदी की अध्यक्षता में आज होगी नीति आयोग की बैठक, ममता नहीं आएगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 की पहली नीति आयोग की बैठक आज होगी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल शामिल होंगे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाग नहीं लेगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का कहना है कि वे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करेंगे और इसके लिए वो पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिल चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का एजेंडा लगभग तय हो गया है। इसमें जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा पर बात के साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। नीति आयोग की बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि नीति आयोग के पास राज्यों की सहायता के लिए वित्तीय शक्ति नहीं है। लिहाजा उसकी बैठक में हिस्सा लेने का कोई फायदा नहीं है।
इस बैठक में रणनीति बनाने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार शाम कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों को दिल्ली आवास पर डिनर के लिए बुलाया था। यह माना जा रहा है कि वे मोदी सरकार को अपने-अपने राज्यों की जरूरतों को लेकर घेरेंगे।