बिहार में चमकी बुखार ने ढाया कहर, मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंची

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जून 2019, 09:28 AM (IST)

पटना। बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) ने अपना कहर बरपा दिया है। इससे मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 68 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है। चमकी बुखार के मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 68 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसमें 55 बच्चों की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है, जबकि 11 की मौत केजरीवाल अस्पताल में होना बताया जा रहा है।