जिले में अवैध खनन एवं अवैध बजरी की रोकथाम हेतु दलों का गठन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 जून 2019, 9:33 PM (IST)

जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने एक आदेश जारी कर जिले में अवैध खनन एवं अवैध बजरी की प्रभावी रोकथाम के लिए उपखण्डवार दलों का गठन किया है। अभियान के नोडल प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ होंगे। ये दल अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से अभियान संचालित कर अवैध बजरी खनन तथा निर्गमन पर सतत् निगरानी रख रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक सोमवार को नोडल अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जिला स्तरीय टीम
1- अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ जयपुर।
2- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर शहर।
3- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण।
4- खनिज अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, जयपुर
5- जिला परिवहन अधिकारी, जयपुर।

यह टीम पूरे जिले में कार्यवाही करने हेतु जिम्मेदार एवं अधिकृत होगी।

1- अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर (पूर्व/उत्तर/दक्षिण), जयपुर-संयोजक
2- पुलिस वृत्ताधिकारी-शहर (संबंधित क्षेत्र), जयपुर-सदस्य
3- जिला परिवहन अधिकारी (सदस्य) जयपुर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


उपखण्ड स्तरीय कमेटी

1- उपखण्ड मजिस्ट्रेट(संबंधित)-संयोजक
2- वृत्ताधिकारी पुलिस (संबंधित) सर्किल-सहसंयोजक
3- तहसीलदार (संबंधित)-सदस्य
4- थानाधिकारी पुलिस थाना (संबंधित)-सदस्य
5- सहायक खनिज अभियंता/खनिज कार्यदेशक, कोटपूतली
6- परिवहन निरीक्षक (आर.टी.ओ. जयपुर उपखण्डवार अधिकृत करेंगे)
7- फॉरमेन, माईनिंग (खनिज अभियंता जयपुर एवं सहायक खनिज अभियंता कोटपूतली अधिकृत करेंगे)

सभी टीमे आवश्यक कदम उठाते हुए आवश्यकतानुसार छापेमारी की कार्यवाही करेंगी।