तूफान ‘वायु’ ने बदला अपना रास्ता, गुजरात में अभी भी हाई अलर्ट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 जून 2019, 8:35 PM (IST)

कच्छ। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ दिशा बदल कर गुजरात के कच्छ में पहुंच सकता है। उसके यहां शनिवार को इसके पहुंचने का अनुमान है। चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और द्वारका को भी प्रभावित करेगा। माना जा रहा है कि यह पोरबंदर और देवभूमि द्वारका को प्रभावित करते हुए पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 48 घंटों के दौरान यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसके बाद उत्तर-पूर्व की ओर फिर से बढ़ेगा।

इससे पहले चक्रवात तूफान ‘वायु’ गुजरात को नुकसान पहुंचाए बिना ओमान की ओर बढ़ गया। इससे गुजरात का खतरा जरूर टल गया था, लेकिन गुजरात अभी भी हाई अलर्ट पर है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा, हालांकि विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम तक बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे