स्वच्छता में राज्य को अग्रणी बनाने पर जोर: आयुक्त मनरेगा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 जून 2019, 8:01 PM (IST)

जयपुर। निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पी.सी.किशन ने जिला परियोजना समन्वयकों को आगामी महिनों में सरपंच, स्वच्छागृही एवं पंचायत कर्मियों को प्रशिक्षित करने एवं लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

किशन शुक्रवार को सहकारी प्रबंधन संस्थान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला परियोजना समन्वयक, लेखाकारों एवं जिले को आई.ई.सी. समन्वयक को की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में शिथिलता बरतने तथा समय पर कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए सभी समन्वयक एवं अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर राज्य को अग्रणी बनाने में आपनी अहम भूमिका निभाएं।

उन्होंने समन्वयकों एवं लेखाकारों को समस्त भुगतान से बकाया पात्र लाभार्थियोंं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, समस्त एल.ओ.बी. लाभार्थियों को निर्माण कर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, समस्त ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबधन कार्य की डी.आर.आर. अनुमोदन करवाकर कार्य शुरू करवाया जाना, समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय (सी.एस.सी.) कार्य का अनुमोदन करवाकर कार्य शुरू करवाया जाना, समस्त स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षित कर मानदेय भुगतान करने, रेस्ट्रोफिटिंग हेतु स्वच्छाग्रहियों से कराये गये सर्चे के आधार पर समस्त पात्र एस.सी.एस.टी.एवं बी.पी.एल. परिवारों के लाभार्थियों के एकल गड्ढे शौचालयों को रेस्ट्राफिटिंग कर दो गड्ढे शौचालयों में परिवर्तित करवाने, समस्त ग्राम पंचायतों में आदेर्श प्रारूप शौचालय (आई.ई.सी. टी.ओ.आई.एल.ई.टी.एस.) का निर्माण किया जाना,बी.एल.एस.सर्वे में त्रुटिपूर्ण एवं दोहरे नामों को हटाने का कार्य दिनांक 30 जून तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अतिरिक्त निदेशक स्वच्छ भारत मिशन एवं अतिरिक्त आयुक्त महानरेगा विश्राम मीणा ने राज्य में शौचालयों के लाभार्थियों का बकाया भुगतान, बेस लाईन सर्वे 2012 से वंचित पात्र व्यक्तियों को जोडना, सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, सूचना, शिक्षा एवं प्रसार (आई.ई.सी.) के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती 2 अक्टूबर 2019 को राज्य के स्वच्छता लक्ष्य को अर्जित करने के लिये निर्देश दिये ।

अधिशाषी अभियन्ता महानरेगा अरविन्द सक्सेना ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में जिलों में कार्यरत आई.ई.सी. समन्वयकों को जल संरक्षण, जल प्रबंधन पर प्रत्येक जिले से दो-दो सफलता की कहानियां एवं फोटों ग्राफ भिजवाने के निर्देश दिये।

कार्यशाला में अघीक्षण अभियन्ता पराग चौधरी, यूनीसेफ के स्टेट हैड एवं सलाहकार रिषभ हिमानी एवं प्रियंका शर्मा, एईएन आई.पी. अग्रवाल सहित जिलों के प्रभारियों ने हिस्सा लिया।