CM योगी ने किया शहीदों के परिजनों को 25 लाख रु. और नौकरी देने का एलान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 जून 2019, 2:57 PM (IST)

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंतनाग के आतंकी हमलों में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा। इन शहीद जवानों में शामली के सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा भी हैं। मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी पूरा प्रदेश व देश उनके साथ खड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के दो एएसआई सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर पहले अंधाधुंध गोलियां चलाई। इसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया।