बिश्केक रवाना हुए PM मोदी, पाकिस्तान के एयरस्पेस का नहीं किया इस्तेमाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 जून 2019, 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली। शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिश्केक के लिए रवाना हो गए हैं। यह शिखर सम्मेलन 13 और 14 मई को आयोजित होने वाला है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष विमान किर्गिस्तिान के बिश्केक जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया। इस फैसले से पाकिस्तान को झटका दिया गया है क्योंकि पाकिस्तान ने सोमवार को कथित तौर पर कहा कि उसने प्रधानमंत्री के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होते हुए बिश्केक जाने की अनुमति देने का सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात करने की संभावना बताई जा रही है।

एससीओ के शिखर सम्मेलन में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा की स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों से लोगों का संपर्क बढ़ाने समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के प्रासंगिक विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई है।