तूफान ‘वायु’ गुजरात के तट से नहीं टकराएगा, ये जिले होंगे प्रभावित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 जून 2019, 08:17 AM (IST)

गांधीनगर/अहमदाबाद।तूफान ‘वायु’ गुजरात के तट से नहीं टकराएगा, बल्कि तट के पास से होकर गुजर जाएगा। हालांकि, नौसेना ने खुद को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'वायु' गुरुवार को गुजरात के तटीय क्षेत्र से नहीं टकराएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि तूफान गुजरात तट से टकराएगा, लेकिन अब यह दिन में दोपहर बाद सौराष्ट्र क्षेत्र से होकर गुजरेगा।
आईएमडी की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने यहां मीडिया से कहा कि चक्रवाती तूफान वायु गुजरात तट पर दस्तक नहीं देगा। यह वेरावल, द्वारका, पोरबंदर के पास से होकर गुजरेगा। मोहंती ने आगे कहा कि ऐसी संभावना है कि यह सौराष्ट्र तट के पास से उत्तर-उत्तर पश्चिमी और उसके बाद उत्तर-पश्चिम के पास से गुजरेगा
इसके लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हो गई हैं। तूफान से प्रभावित होने वाले इलाकों से दस लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। तूफान के खतरे को देखते हुए 80 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं ।
खबरों के मुताबिक, तूफान ‘वायु’ गुजरात के तट को हिट नहीं करेगा। सौराष्ट्र से होकर तूफान ‘वायु’ गुजर जाएगा। हालांकि इस दौरान कई समुद्र से सटे इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। ऐसे में प्रशासन मुस्तैद है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तूफान 'वायु' के पोरबंदर एवं दीव तट पर टकराने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश एवं केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। NDRF की 52 टीमें तूफान संभावित इलाकों में तैनात की गई हैं।
गुजरात के मुख्यमुंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि दस राज्यों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।गुजरात के 10 जिलों में स्कूल, कॉलेजों और आंगनवाड़ियों में दो दिन की एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई है।

तटरक्षक, थलसेना, नौसेना, वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सेना ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में 10 टुकड़ियां तैनात की हैं। साथ ही 24 टुकड़ियों को तैयार रहने को कहा गया है । हर टुकड़ी में करीब 70 जवान हैं।

वायु तूफान को ध्यान में रखकर संगठनों ने राजकोट में खानों के पैकेट बनाना प्रारंभ कर दिया है। अधिकारियों के निर्देश के बाद ही प्रभावित क्षेत्रों में बांटे जाएंगे।