एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास, लूटने से बचे लाखों रुपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 जून 2019, 4:29 PM (IST)

जयपुर। सांगानेर इलाके में स्थित एक एटीएम में मंगलवार देर रात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लूटने का प्रयास किया वारदात में सफल नहीं होने पर एटीएम में रखें लाखों रुपए लुटने से बच गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि गोवर्धन नगर सांगानेर में एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है देर रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया सुनसान जगह और गार्ड की मौजूदगी नहीं होने के चलते वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे बदमाशों ने एटीएम बूथ का शटर लगाकर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारी वस्तु से मशीन में तोड़फोड़ की गई काफी प्रयास के बाद भी सेफ तोड़ने में नाकाम रहने पर बदमाश खाली हाथ ही वहां से भाग निकले बुधवार सुबह एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे युवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। बैंक प्रशासन ने पुलिस को वारदात के समय एटीएम में लाखों रुपए की नकदी मौजूद होना बताया है।