वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश के आरोप में 17 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 जून 2019, 3:32 PM (IST)

काराकास। वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा है कि 30 अप्रैल को तख्तापलट के प्रयास के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वेनेजुएला के महाभियोजक तारेक विलियम साब ने मंगलवार को कहा कि असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए 34 लोगों की जांच हो रही है। साब ने यह बात मंगलवार को जनवरी से मई तक की सार्वजनिक मंत्रालय की कार्रवाई समीक्षा को प्रस्तुत करते हुई कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मंत्रालय के ‘लोकतांत्रिक स्थिरता व शांति बनाए रखने में प्रमुख भूमिका की सराहना’ की।

साब ने पहले कहा था कि तख्तापलट विपक्षी नेताओं लियोपोल्डो लोपेज और जुआन गुएदो द्वारा किया गया था जबकि विश्वासघाती सैनिकों द्वारा समर्थित था।

साब ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अगस्त 2018 में असफल हत्या के प्रयास के मामले में 38 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं और उनमें से 31 को जेल में डाल दिया गया है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे