इस दिग्गज को वार्नर-फिंच से पाक के खिलाफ बढिय़ा खेल का भरोसा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जून 2019, 6:06 PM (IST)

लंदन। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सहायक कोच और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि यह जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अगले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करेगी।

पोंटिंग ने फिंच और वार्नर को मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट का सबसे अच्छा सलामी जोड़ीदार करार दिया। भारत के खिलाफ हालांकि यह जोड़ी संघर्ष करती नजर आई थी। भारत ने केनिंग्टन ओवल में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था।

पोंटिंग मानते हैं कि फिंच और वार्नर अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। पोंटिंग ने कहा कि फिंच और वार्नर अभी विश्व के सबसे अच्छे ओपनर्स हैं। फिंच ने बीते पांच-छह महीनों में अपने दम पर मैच का रुख पलटा है और वार्नर ने वापसी के बाद शानदार संकेत दिए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मैच में बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस टीम ने इस साल की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में हुई पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। इससे पहले कंगारू टीम ने भारत से खिलाफ भी सीरीज जीती थी। इनमें फिंच ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। हालांकि वार्नर बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए जाने के कारण एक साल की सजा पूरी नहीं होने से इनमें नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें - ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’