सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ी, लेकिन सवाल ये छात्रों को पढ़ायेगा कौन !

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जून 2019, 1:09 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के लिए 31 हजार सीटें बढ़ा दी है। लेकिन सीटें बढ़ाने के साथ ही यह सवाल खड़ा हो गया है कि सीटें तो बढ़ा दी गई है, लेकिन इन सरकारी कॉलेजों में इन छात्रों को पढ़ायेंगा कौन। प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में 800 से ज्यादा शिक्षक वर्ग के पद खाली है।


उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश के 252 सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में यह सीटें बढ़ाई गई है। आपको बता दे कि राजकीय कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2019-20 में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5 फीसदी आरक्षण लागू किया गया है।

वहीं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महाविद्यालयों में रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयाें में रिक्त 832 पदों को भरने के लिए आरपीएससी को अभ्यर्थना भेज रखी है। आचार संहिता की वजह से उन पर कार्य आगे नहीं बढ़ सका था। आने वाले कुछ दिनों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे