जयपुर सहित कुछ शहरों में हल्के बादल छाए, हल्की बौछारों ने दी गर्मी से राहत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जून 2019, 09:36 AM (IST)

जयपुर/दिल्ली। जयपुर सहित कुछ शहरों में मंगलवार सुबह हल्के बादल छाए रहे। इससे लोगों को कुछ देर गर्मी से राहत मिली है। साथ ही हल्की बोछारें भी हुई। यह मौसम चेंज होने से लोगों को गर्मी से थोडी राहत मिली है। सोमवार को राजस्थान के चूरू में तापमान 51 डिग्री, धौलपुर में 51 डिग्री अौर जयपुर में 46. 6 तापमान रहा है । वहीं दिल्ली में पालम के पास तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया। दिल्ली में तापमान दो दशक के उच्चतम स्तर पर बताया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जबकि यूपी के बुंदेलखंड इलाके के बांदा जिले में पारा 49.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस साल हालात काफी खराब हो सकते हैं क्योंकि 'वायु' चक्रवात मॉनसून में बाधा पहुंचा सकता है। गर्मी से लोग इतने परेशान हैं कि इसका असर उत्तराखंड और हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर भी दिख रहा है। नैनीताल, मसूरी, शिमला, धर्मशाला से लेकर मनाली तक में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखने को मिल रही है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा कहर
रेगिस्तान के प्रदेश राजस्थान में सबसे बुरा हाल है। सूबे के 6 से ज्यादा शहरों में तापमान सोमवार को 48 डिग्री सेल्सियस के पार था। चूरू और धौलपुर में तापमान में 51 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। जयपुर में बीते 10 साल में सबसे अधिक गर्मी रही।

मौसम विभाग के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक मंगलवार को भी शहर में भीषण गर्मी का कहर जारी रह सकता है। हालांकि बुधवार को मामूली राहत मिलने की संभावना है। अरब सागर से नमी वाली हवाएं पहुंच सकती हैं और इससे हल्की बारिश की संभावना है।