अफगानी कप्तान नैब ने राशिद खान के स्वास्थ्य के बारे में दी यह जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 जून 2019, 3:46 PM (IST)

टांटन। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदीन नैब ने कहा कि उनके स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्व कप-2019 में टीम के अगले मैच में खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान राशिद को लॉकी फग्र्यूसन की गेंद हेलमेट पर लगी थी, जिसके बाद वे गेंदबाजी करने भी नहीं आए थे। नैब ने संवाददाताओं से कहा कि वो बेहतर महसूस कर रहा है।

डॉक्टर ने उसे फिलहाल मैदान पर जाने से मना किया है लेकिन वो ठीक है। उसे आराम की जरूरत है। हमारे पास अभी काफी समय है, वो ठीक है। बल्लेबाजी के दौरान गेंद राशिद के हेलमेट से लगकर विकेट पर जा गिरी और उन्हें पवेलियन भी लौटना पड़ा। इसके बाद तुरंत डॉक्टर ने उनकी जांच की। नैब ने कहा कि मैंने फीजियो से पूछा कि क्या उसे आराम की जरूरत है। अगले मैच से पहले हमारे पास एक हफ्ते का समय है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वो अब ठीक महसूस कर रहा है। हालांकि, उसे अस्पताल जाकर कुछ जांच करवानी होगी। वो ठीक है। अफगानी लोग मजबूत होते हैं इसलिए ये छोटी सी चीज है। अफगानिस्तान का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 जून को है। उल्लेखनीय है कि राशिद अफगानिस्तान टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। हालांकि वे अभी तक विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और अफगानिस्तान को तीनों मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...