यूडीएच मंत्री ने किया रिंग रोड परियोजना का दौरा, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 जून 2019, 11:41 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर रोड से आगरा रोड तक रिंग रोड परियोजना के दक्षिणी कॉरिडोर का दौरा कर एनएचएआई द्वारा किए गए कार्या एवं चल रहे कार्या का निरीक्षण किया। एनएचएआई के अधिकारियों ने यूडीएच मंत्री को भरोसा दिलाया कि रिंग रोड परियोजना के दक्षिणी कॉरिडोर का बचा कार्य 18-20 माह में पूरा करवा लिया जाएगा।


धारीवाल ने अजमेर रोड (एनएच-8), टांक रोड (एनएच-12), आगरा रोड (एनएच-11) पर कनेक्टिविटी के लिए तीन क्लोवर लीफ के निर्माण कार्य के लिए अवाप्त भूमि के ब्ल्यू प्रिंट को देखा एवं विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जानकारी ली कि जेडीए द्वारा आवश्यक भूमि अवाप्त कर एन.एच.ए.आई. को उपलब्ध करा दी गई है। इस पर जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि क्लोवर के लिए आवश्यक भूमि का कब्जा एनएचएआई को संभलवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने रिंग रोड परियोजना के उत्तरी कॉरिडोर में जयपुर-बांदीकुई एवं जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाईन पर बनने वाले फ्लाईओवर की प्रगति की जानकारी भी ली। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण रेलवे की सहमति मिलने के बाद ही पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


धारीवाल ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए फ्लाईओवर के कार्य को प्राथिमकता देते हुए रेलवे से अपने स्तर पर समन्वय कर रेलवे फ्लाईओवर का कार्य शीघ्र चालू किया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव यूडीएच भास्कर ए. सावंत, निदेशक अभियांत्रिकी एन.सी. माथुर, एनएचएआई के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।