अलीगढ मर्डर केस, बच्ची के पिता ने CM योगी से मिलने के लिए मना किया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 जून 2019, 8:33 PM (IST)

लखनऊ। अलीगढ मर्डर केस में ढाई साल की बच्ची के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने से मना कर दिया है। उसका कहना है कि पहले मेरे बच्ची के हत्यारों को फांसी हो।
आपको बताते जाए कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से बुलाया गया था, जिस पर उन्होंने इनकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन लोगों की लिस्ट मांगी, जो मुख्यमंत्री योगी से मिलने जाएंगे। बच्ची के पिता ने कहा कि अभी वह या उनका परिवार मुख्यमंत्री से मिलने नहीं जा सकता है जब तक कि आरोपियों को फांसी नहीं हो जाए।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 आरोपी मोहम्मद असलम, जाहिद, जाहिद का भाई मेंहदी और जाहिद की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बच्ची के साथ जिस हद तक दरिंदगी की गई, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने मुख्‍य आरोपी जाहिद और असलम को पहले ही गिरफ्तार किया था। शनिवार सुबह जाहिद की पत्‍नी शगुफ्ता और भाई मेहंदी हसन को एसआईटी ने गिरफ्तार किया। अलीगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मजबूत केस बना रही है ताकि यह सभी कानूनी प्रक्रियाओं पर खरा उतरे और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तेजी से न्याय सुनिश्चित हो सके। सभी संदिग्धों के फोन रिकार्ड चेक किए जा रहे हैं।