जयपुर में बेखौफ बदमाशों ने किए हवाई फायर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 जून 2019, 7:40 PM (IST)

जयपुर। राजधानी में सीकर हाउस के पास शनिवार देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक घर के बाद आधा दर्जन से अधिक हवाई फायर किए। गोलियां चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर संजय सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले बदमाश फरार हो गए। वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई, जिसे तहत उन्हें नामजद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हाजी कॉलोनी निवासी इमरान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। रात करीब 12 बजे स्कॉपियो गाड़ी में करीब आधा दर्जन बदमाश बैठकर आए। जिन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर इमरान के घर के बाहर खड़े होकर करीब आधा दर्जन से अधिक हवाई फायर किए। एकाएक गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
बदमाश हवाई फायर कर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला, जिसमें बदमाशों की करतूत कैद हो गई। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शास्त्री नगर निवासी वसीम, माणकचौक निवासी मुशरफ, झोटवाडा निवासी सरीफ, ब्रह्मपुरी निवासी सिराज और अकबर के रूप में हुई है। पुलिस ने इमरान व आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पीडि़त इमरान ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम किसी बात को लेकर उसकी मोबाइल पर वसीम से कहासुनी हो गई थी। पुलिस फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे