World Cup 2019 :भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 जून 2019, 7:10 PM (IST)

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पांच बार की विजेता आॅस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी। भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आॅस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। विश्व कप में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है।

आॅस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए विश्व कप में रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। आॅस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ (69) ने बनाए। उनके अलावा, डेविड वार्नर ने 56 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।


इससे पहले शिखर धवन (117) और कप्तान विराट कोहली (82) की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर जारी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है। विश्व कप में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा योग है। साथ ही विश्व कप में यह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा योग है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


धवन ने 109 गेंदों पर 16 चौके लगाए। वनडे में धवन का यह 17वां जबकि विश्व कप मुकाबलों में तीसरा शतक है। कोहली ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। इनके अलावा, रोहित शर्मा (57), हार्दिक पांड्या (48), महेंद्र सिंह धोनी (27) ने अहम योगदान दिए। आॅस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन कल्टर नाइल को एक-एक विकेट मिला जबकि मार्कस स्टोइनिस ने दो विकट चटकाए।

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मेक्सवैल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें - मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला...