कुख्यात टोपी वाला चैन स्नेचर गिरफ्तार, दो सालों में की 150 वारदातें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 जून 2019, 5:44 PM (IST)

जयपुर। राजधानी पुलिस ने पिछले दो सालों से सिरदर्द बने कुख्यात टोपीवाले चैन स्नेचर को आखिरकार धर दबोचा है। यह चैन स्नेचर पिछले दो सालों से पुलिस को चमका देकर लगातार चैन स्नेचिंग की वारदातें कर रहा था।
पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इस टोली वाले चैन स्नेचर का नाम रामचन्द्र बावरिया है और यूपी का रहने वाला है। इस कुख्यात चैन स्नेचर रामचन्द्र ने अपने साथी तुलसी, राजू, संदीप के साथ पिछले दो साल से लगातार जयपुर आकर करीब 150 महिलाओं की चैन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया।
पुलिस के मुताबिक जिला जयपुर, पूर्व में थाना प्रतापनगर के क्षेत्र में 11, थाना जवाहर सर्किल के क्षेत्र में 07, थाना बजाजनगर के क्षेत्र में 2, थाना गांधीनगर के क्षेत्र में 3, थाना सांगानेर के क्षेत्र में 3, जिला जयपुर पष्चिम में थाना झोटवाडा के क्षेत्र में 5, थाना करणी विहार के क्षेत्र में 2, थाना करधनी के क्षेत्र में 1, थाना मुरलीपुरा के क्षेत्र में 2, थाना चोमु के क्षेत्र में 5, जिला जयपुर दक्षिण के थाना महेषनगर के क्षेत्र में 2, थाना अषोकनगर के क्षेत्र में 1, थाना श्यामनगर के क्षेत्र में 2, थाना मुहाना के क्षेत्र में 3, थाना मानसरोवर के क्षेत्र में 2, थाना सोडाला के क्षेत्र में 2, जिला जयपुर उत्तर के थाना शास्त्री नगर के क्षेत्र में 1 व अन्य घटनाओं के मुकदमें दर्ज हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस आयुक्त के मुताबिक वारदातों में 2 व्यक्ति काले रंग की प्लसर पर सवार होकर पिछले लडके द्वारा टोपी पहनकर महिलाओं के गले से सोने की चैन छीनी गई है। पुलिस के मुताबिक यह चैन स्नेचर एक ही दिन में 2 से 4 वारदातें की जाकर वापिस गांव शामली चले जाते थे। वहां पर लूटी गई चैन बेचकर दोबारा जयपुर आकर वारदातों को अंजाम देते थे। जयपुर के अलावा रामचन्द्र ने अपने साथियों के साथ पूर्व में अब तक की पूछताछ में लुधियाना, जगधरी, यमुनानगर, अम्बाला, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद, तीमारपुर, दिल्ली, भरतपुर, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, शामली उत्तरप्रदेश में चैनस्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया है, ।