कंगारुओं को इन भारतीयों से सचेत कर रहे हैं सहायक कोच पोंटिंग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 जून 2019, 2:21 PM (IST)

नई दिल्ली। जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है उसी तरह वे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच के लिए भी बेकरार रहते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून (रविवार) को होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट के जानकार अलग-अलग तरह की अटकलें लगाने के साथ अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच व पूर्व स्टार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कंगारू टीम को इस मुकाबले के लिए चेताया है। पोंटिंग ने कहा कि हम सब जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह नई गेंद से कितने खतरनाक गेंदबाज हैं। वे गेंद को आगे डालकर यॉर्कर करते हैं और वे उतनी ही अच्छी बाउंसर भी मार सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार की गति और बाउंसर से हमें ज्यादा परेशानी नहीं होगी। हालांकि हार्दिक पांड्या हमारे खिलाडिय़ों में थोड़ा डर पैदा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पिछले मैच देखकर भारत एक स्पिन गेंदबाज को बिठाकर तेज गेंदबाज खिला सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पोंटिंग ने कहा कि भारत दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में केदार जाधव का प्रयोग करेगा। इसलिए हम ज्यादा अभ्यास कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछला मैच हमें ये बता गया है की किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए और हर मैच को बड़े मैच की तरह खेलें। विश्व कप में आपको ऐसा देखने को मिल सकता है। हमें अपनी पिछली गलतियों से सीखना होगा और उससे आगे भी बढऩा होगा।

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार